For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज, 350 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

10:26 AM Nov 24, 2024 IST
ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज  350 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
सिरसा में शनिवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में दीप प्रज्वलित कर ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू करते चौधरी देवीलाल विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बंसल और भाजपा के युवा नेता नीतीश कुमार महेंद्रू। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 23 नवंबर (हप्र)
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में शनिवार को दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप (लड़के व लड़कियां) शुरू हुई। ताइक्वांडो स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बंसल व भाजपा के युवा नेता एवं जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार महेंद्रू ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कैडेट व सब जूनियर खिलाड़ियों के मुकाबले हुए। रविवार को सीनियर व जूनियर वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रजिस्ट्रार डाॅ. राजेश बंसल ने कहा कि खेल जीवन का आधार हैं। ये न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देते हैं, बल्कि अनुशासन और आत्मनिर्भरता का भी पाठ पढ़ाते हैं। एसोसिएशन के ट्रेजरर रविंद्र कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में विश्व ताइक्वांडो द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार मैच हो रहे है। इस अवसर पर एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजपाल सिंह पन्नू, ट्रेजरर रविंद्र कुमार, एमडीयू यूनिवर्सिटी से डॉ. अशोक भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तर्ज पर नई तकनीकों का एक साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। खिलाड़ियों के मोजों में सेंसर तकनीक है। खिलाड़ियों के हेडगार्ड और चेस्ट गाई पर भी सेंसर लगाए गए हैं। जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को हिट करता है तो सेंसर तुरंत ही उतने नंबर दे देता है। डिजिटल स्कोर बोर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisement

प्रतियोगिता के ये रहे परिणाम

प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुये मुकाबलों में लड़कियों की कैडेट प्रतियोगिता में 144 से 148 सेंटीमीटर हाइट में सिरसा की दिव्या प्रथम, फरीदाबाद की समीक्षा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 144 सेंटीमीटर हाइट में करनाल की मृणालिनी रावत, सिरसा की अंशिका चौधरी व हिसार की रक्षा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 148 सेंटीमीटर से 152 सेंटीमीटर हाइट में फतेहाबाद की कुदरत ने पहला, फरीदाबाद की सिद्धि शर्मा ने दूसरा व हिसार की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर गर्ल्स के 18 से 20 किलोग्राम भार वर्ग में झज्जर की देवांशी प्रथम, सिरसा की सिमरन द्वितीय स्थान पर रही। जबकि फरीदाबाद की शानवी शर्मा व सोनीपत की काशवी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कों की 32 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में रेवाड़ी का भावेश पहले व चरखी दादरी का तेजस दूसरे स्थान पर रहा। जबकि हिसार का राहुल व रोहतक का वीरेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement