सुंदर लेखन हिंदी में अमन प्रथम, बेस्ट ड्रामेबाज में श्रीओम अव्वल
यमुनानगर, 16 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल प्रतियोगिताओं का जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में तीसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अपने वक्तव्य में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु हर वर्ष बाल भवन यमुनानगर में बाल महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों की विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं ताकि उन्हें उचित मंच मिल सके।
बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप द्वितीय कक्षा छठी से आठवीं तक के 25 स्कूलों के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में क्ले मॉडलिंग, सुंदर लेखन हिंदी व अंग्रेजी, बेस्ट ड्रामेबाज, एकल नृत्य और समूह नृत्य आयोजित की गई। सुखमिंदर जिला बाल कल्याण अधिकारी, यमुनानगर ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 22 अक्तूबर तक निरंतर चलेंगी। बेस्ट ड्रामेबाज में श्रीओम प्रथम, तनिष्क ने द्वितीय और सोनाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्ले मॉडलिंग में चंद्र प्रकाश ने पहला, शांतनु ने दूसरा और भाविक ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुंदर लेखन अंग्रेजी में श्रेया ने पहला, जानवी ने दूसरा और हेमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुंदर लेखन हिंदी में अमन प्रथम, आयुष द्वितीय और लवप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य में नित्यजोत ने पहला, माही ने दूसरा और अर्णव ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके शिक्षाविद, साहित्यकार एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया कोऑर्डिनेटर, विकास सहित समस्त स्टाफ ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।