For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमन अरोड़ा ने जांचे मंडियों में धान के खरीद प्रबंध

10:08 AM Oct 14, 2024 IST
अमन अरोड़ा ने जांचे मंडियों में धान के खरीद प्रबंध
Advertisement

संगरूर (निस) : पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि के साथ नयी अनाज मंडी सुनाम ऊधम सिंह वाला में धान की खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री और उपायुक्त ने नयी अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन और शैलर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और उन्हें केंद्र सरकार और एफसीआई से धान में नमी के प्रतिशत के बारे में जानकारी दी और दोहराया कि सभी किसान बहादुरों को जागरूक किया जाए कि अनाज मंडियों में 17 प्रतिशत से कम नमी वाली फसलें ही लायी जाएं ताकि किसानों की फसलें एक साथ खरीदी जा सकें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाली जीरी को मंडियों में नहीं लाया जाना चाहिए । अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जिले की अनाज मंडियों में किसानों द्वारा लाए जा रहे सूखे धान की खरीद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement