Amaal Mallik Health : 'मैं टूट चुका हूं'... अवसाद से जूझ रहे अमाल मलिक की भावुक पोस्ट, भाई अरमान से दूरी के लिए मां-बाप को ठहराया दोषी
नई दिल्ली, 20 मार्च (भाषा)
संगीतकार-गायक अमाल मलिक ने कहा कि वह अवसाद से जूझ रहे हैं और उनके ‘‘करीबियों एवं प्रियजनों'' के कृत्यों के कारण उनका आत्मसम्मान कम हो गया है। इंस्टाग्राम पर लंबे पोस्ट में अमाल ने अपने माता-पिता, संगीतकार डब्बू मलिक, गायिका ज्योति मलिक को उनके और छोटे भाई, गायक अरमान मलिक के बीच दरार पैदा करने के लिए दोषी ठहराया।
अपने कृत्यों के लिए खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं
अमाल ने लिखा, आज मैं उस मोड़ पर खड़ा हूं, जहां मेरी शांति खत्म हो गई है। भावनात्मक रूप और शायद आर्थिक रूप से भी मैं टूट चुका हूं, लेकिन इसकी उतनी फिक्र नहीं है। असल में जो बात मायने रखती है, वह यह है कि इन घटनाओं की वजह से मैं मानसिक रूप से टूट चुका हूं। हां, मैं अपने कृत्यों के लिए खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे करीबियों और प्रियजनों की हरकतों ने अनगिनत बार कमजोर किया है।
इन निजी बंधनों से दूर जा रहे हैं...
अरमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में अमाल ने लिखा कि हम दोनों के लिए यह सफर शानदार रहा है, लेकिन हमारे माता-पिता के कृत्यों के कारण हम दोनों भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं...। इन निजी बंधनों से दूर जा रहे हैं'' और अब से उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह से पेशेवर होगी। यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि मेरे जीवन को पटरी पर लाने और जख्मों को भरने की आवश्यकता से उपजा है। मैं अब अपने अतीत को अपने भविष्य को बर्बाद नहीं करने दूंगा।
फिर से अपना जीवन संवारने के लिए प्रतिबद्ध
मैं ईमानदारी और मजबूती के साथ, फिर से अपना जीवन संवारने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अमाल ने सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘जय हो' के जरिये संगीतकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘खूबसूरत', ‘रॉय', ‘कपूर एंड संस' और ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों में दिए गए शानदार संगीत से अपनी पहचान बनाई। अरमान ने अमाल के संगीत से सजे कई गाने गाए हैं, जिनमें ‘नैना...', ‘बुद्धू सा मन...' और ‘जब तक...' शामिल हैं।