Haryana Crime : पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई सहित 2 लोगों पर भी फायरिंग
पानीपत, 21 मार्च (हप्र):
Haryana Crime : पानीपत में शुक्रवार रात को जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने जजपा नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की। इस कारण वे दोनों घायल हैं, जबकि जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की मौत हो गई है। रविंद्र मूल रूप से गांव जागसी के रहने वाले थे।
करीब 2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर डाली थी स्टोरी
वह पानीपत शहर के विकास नगर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव जागसी के रहने वाले आरोपी रणबीर ने वारदात को अजांम दिया है और घटना के बाद से ही वह फरार है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वारदात से करीब 2 घंटे पहले रविंद्र ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें वह अपने 7-8 दोस्तों के साथ दिख रहे हैं।
रविंद्र मिन्ना को जजपा ने पानीपत शहर से विधानसभा का टिकट दिया गया था। वह नामांकन के आखरी दिन समय से करीब 2 मिनट की देरी से पहुंचे और उनका नामांकन नहीं हो पाया था। रविंद्र मिन्ना को गोली लगने के बाद परिजन उसको लेकर सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई।