मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडी कॉलेज में एल्युमनी मीट का आयोजन

07:41 AM Jan 17, 2025 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में बृहस्पतिवार को एल्युमनी मीट के समारोह में मौजूद पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में एसडी एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। इस एल्युमनी मीट में 1994 बैच के पूर्व छात्र एक साथ एकत्रित हुए तथा उन्होंने पुरानी यादों को ताजा कर कॉलेज की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुरदासपुर के मौजूदा सांसद तथा कॉलेज के पूर्व छात्र सुखजिंदर सिंह रंधावा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए रंधावा ने कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज अपने छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच जो बंधन विकसित करता है, उसे देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पीके बजाज तथा वित्त सचिव जतिंदर भाटिया ने इस आयोजन के लिए अपना समर्थन और उत्साह साझा किया। इस मौके पर जीवंत डीजे प्रदर्शन ने उत्साह को और बढ़ा दिया तथा उपस्थित पूर्व छात्रों व अन्य ने पंजाबी लोकगीतों और लोकप्रिय गानों की धुनों पर डांस किया।कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने संस्थान के विकास में पूर्व छात्रों के महत्व पर जोर दिया। शाम का समापन पारंपरिक रात्रिभोज के साथ हुआ।

Advertisement

Advertisement