मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी समय की जरूरत : कंवरपाल गुर्जर

10:01 AM Oct 28, 2024 IST
छछरौली में रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर। -निस

छछरौली, 27 अक्तूबर (निस)
स्त्री शिक्षा समाज की नींव होती है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दिया जाना समय की जरूरत है। संस्कारित शिक्षा बच्चों में विवेक पैदा करती है। उक्त विचार पूर्व कृषि मंत्री कंवर पाल ने गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान के वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर कहे।
कंवरपाल ने कहा कि 39 साल पूर्व पदमश्री ओमप्रकाश गांधी द्वारा रोपा गया शिक्षा रूपी पौधा अब वट वृक्ष बन चुका है। कंवरपाल ने कहा कि सरकार बिना किसी पक्षपात के सरकारी नौकरियों में भर्ती कर रही है। न केवल जिला यमुनानगर बल्कि आसपास के राज्यों से बच्चे पढ़ने के लिए देवधर आ रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष उद्योगपति शिवपाल चौधरी ने कहा कि गुरुकुल देवधर ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। संस्था को संस्कारी शिक्षा व अनुशासन के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन भोपाल खदरी ने कहा कि प्रतियोगिता का युग है। पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग लेकर परीक्षाओं की तैयारी करें। स्कूल प्रिंसिपल पूनम ढांडे ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट रखी। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक पदमश्री ओम प्रकाश गांधी, संस्था के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह, निदेशिका शकुंतला वर्मा, राजबीर निप्पी, बीरम कुमार कोषाध्यक्ष, मुकेश दमूपुरा, रामपाल नंबरदार, जगदीश, मोकम सिंह, अनिल दढ़वा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. ममता शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल पूनम ढांडे, सेवानिवृत्त डीएफओ सूरजभान, सेवानिवृत एसडीएम प्रेमचंद, अजब सिंह तंवर, कुरुक्षेत्र धर्मशाला के प्रधान ऋषिपाल, जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement