मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनुशासन के साथ देश सेवा के लिए भी तैयार करती है एनसीसी : डॉ. अंजना राव

10:27 AM Sep 27, 2023 IST
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में चयनित एनसीसी कैडेट्स के साथ प्रो. चांसलर डॉक्टर अंजना राव, कुलपति प्रो आरएस यादव व अन्य अधिकारी। -हप्र

रोहतक, 26 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके बिजारणीया, एडम्ा ऑफिसर कर्नल जेपी श्योराण की अध्यक्षता में एनसीसी की नई भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई। इस भर्ती प्रक्रिया में सूबेदार विनोद कुमार, सीएचएम तारा चंद और बीएचएम तीर्थ आदि का विशेष सहयोग रहा। एनसीसी के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भर्ती के लिए शारीरिक, मानसिक मापदंड व लिखित परीक्षा के तहत जांच-परख कर छात्रों को उत्तीर्ण किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव और कुलपति प्रो आरएस यादव ने चयनित कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि एनसीसी हमें अनुशासन के साथ साथ देश सेवा के लिए भी तैयार करती है। चयनित कैडेट्स को संबोधित करते हुए डॉ.अंजना राव ने कहा कि एनसीसी से सी-सर्टिफिकेट प्राप्त करके सेना के अच्छे पद पर आसीन हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.अनिल डूडी की देख रेख में किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ.मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. नवीन कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, डॉ. सोनम बिसला सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement