For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूरिया खाद बिक्री में भेदभाव का आरोप, किसानों में आक्रोश

08:31 AM Jan 24, 2025 IST
यूरिया खाद बिक्री में भेदभाव का आरोप  किसानों में आक्रोश
भिवानी के बलियाली गांव में बृहस्पतिवार को खाद वितरण को लेकर कर्मचारियों से बहस करते किसान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 जनवरी (हप्र)
जिले में यूरिया खाद की किल्लत गंभीर होने लगी है। गांव बलियाली मेें स्थित पैक्स प्वाइंट पर खाद वितरण के दौरान किसान भड़क उठे और पैक्स कर्मचारियों से भिड़ गए। किसानों का आरोप है कि वितरण प्रक्रिया में भारी अनियमिताएं बरती जा रही हैं। किसानों के अनुसार चुनिंदा लोगों को पहले बुलाकर खाद की पर्चियां दी रही थी और नियमों के उलट बायोमैट्रिक मशीन का उपयोग भी नहीं किया जा रहा था।
कुछ लोग ट्राली भरकर खाद ले जा रहे थे, जबकि अन्य को एक कट्टा भी नहीं मिल पा रहा था। इस पर किसान भड़क उठे। किसानों का यह भी कहना था कि जिसकी सिफारिश है उसे ज्यादा खाद के कट्टे दिए जा रहे हैं।
असमान वितरण के चलते किसानों की पहले पैक्स कर्मचारियों से कहासुनी हुई और फिर आपस में नोकझोंक शुरू हो गई। जैसे-तैसे कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत किया।
बलियाली सहकारी बैंक के सेल्समैन राम प्रसाद सैनी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक आधार कार्ड पर पांच कट्टे खाद दी जा रही है। उन्होंने साथ यह भी कहा कि अभी और खाद की जरूरत है।
अभी तक केवल एक ही गाड़ी खाद की आई है। किसानों ने बवानीखेड़ा में भी खाद की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से प्रर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया करवाने व पारदर्शी तरीके से इसका वितरण करवाने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement