हकृवि में भ्रष्टाचार का आरोप, कुमारी सैलजा को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 26 दिसंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और यूनियन पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, बीजों की कालाबाजारी, वैज्ञानिकों, कर्मचारी और छात्रों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मानसिक उत्पीड़न के चलते तनाव से गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या फोगाट की मौत हो गई, उनका मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई करवाई जाए। कुमारी सैलजा को दिए ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि विवि में सरकार और आरएसएस की दखलंदाजी के चलते अनुसंधान और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है और खास वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अनुरोध कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस संदर्भ में पत्र लिखा और मांग की है कि वैज्ञानिकों के साथ हो रहे भेदभाव और अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।