मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूरे गेहूं की एमएसपी पर हो रही खरीद : सैनी

08:41 AM Apr 27, 2024 IST

सफीदों, 26 अप्रैल (निस)
कान्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने शुक्रवार को सफीदों की अनाजमंडी में गेहूं खरीद, उठान तथा किसानों को पेमेंट का जायजा लिया जहां उपस्थित किसानों ने समय पर गेहूं की खरीद, उठान और पेमेंट होने पर संतोष जाहिर किया। कर्मवीर सैनी ने कहा कि किसानों के गेहूं का एक-एक दाना सरकार एमएसपी पर खरीद रही है। किसानों को कोई परेशानी नहीं आ रही है। मंडियों में लगभग 80% गेहूं पहुंच चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सैनी ने बताया कि सफीदों की अनाजमंडी में फूड एवं सप्लाई विभाग ने 27530 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी है और इसमें से 13048 मीट्रिक गेहूं का उठान हो चुका है। वेयरहाउस कारपोरेशन ने 14964 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी और 8214 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। हैफेड ने 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की और 11 हजार मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। अब तक सफीदों अनाजमंडी में 67494 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है और इसमें से 32262 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। कर्मवीर सैनी ने अधिकारियों को उठान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। सैनी ने दावा किया कि भाजपा सरकार की नीतियों व योजनाओं से जनता खुश है। प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

Advertisement

Advertisement