मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राज बणाण की कह रै सारे कांग्रेसी रिजेक्टेड माल सैं : रामकुमार गौतम

10:20 AM Sep 07, 2024 IST
सफीदों में समर्थकों को संबोधित करते रामकुमार गौतम। -निस

सफीदों, 6 सितंबर (निस)
सफीदों से भाजपा प्रत्याशी घोषित रामकुमार गौतम ने यहां शुक्रवार को अपने समर्थकों की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'ये कांग्रेसी जो राज बणाण की कह रै सैं, सारे रिजेक्टेड माल सैं। इनका सौदा ए कुछ कोनी'। उन्होंने किसी कांग्रेसी नेता का नाम लिए बिना कहा कि मैं बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन कहना नहीं चाहता, क्योंकि उनसे मेरे अच्छे संबंध हैं। फिर बोले, ' ये किसानों पर राजनीति करते हैं, जातिगत भेद, लूटपाट करते हैं।' उन्होंने कहा उनके खिलाफ जो बाहरी उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं, वह बेहूदा प्रचार है। उन्हें कई हलकों में चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने सफीदों को इसलिए चुना कि यहां सारे समाज के लोग हैं। गौतम ने कहा कि चौ. देवीलाल ने कभी राजस्थान से चुनाव लड़ा, भजनलाल ने मेवात से लड़ा और रही जमानत जब्त होने की बात, बंसीलाल, भजनलाल, सभी की, कहीं ना कहीं, कभी ना कभी जमानत जब्त हुई, लेकिन इस चुनाव में सफीदों के मतदाता उन्हें भारी मतों से जिताकर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा 36 बिरादरी की लड़ाई लड़ी है। रामकुमार गौतम ने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है, जिसमें वह भाजपा को मजबूत करने का और यहां के लोगों की सेवा करने का रिकॉर्ड बनाएंगे। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कलीराम पटवारी ने भी विचार रखे।

Advertisement

Advertisement