मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हलके का चहंुमुखी विकास करवाना ही मुख्य लक्ष्य : आरती राव

10:52 AM Oct 20, 2024 IST
कनीना में शनिवार को आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करतीं कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव। -निस

कनीना 19 अक्तूबर (निस)
’नायब’ मंत्रिमंडल में अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को पहली बार हलके में पंहुचकर कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होेने वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हलके का चंहुमुखी विकास करवाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। कार्यकर्ताओं ने कबिना मंत्री का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, नपा सचिव समयपाल सिंह, तहसीलदार संजीव नागर, नायब तहसीलदार दुलबीर सिंह, मनीष मित्तल, जेपी यादव, रमेश महलावत, प्रदीप यादव, कंवर सैन, राहुल मित्तल, मनीष गुप्ता, सुरेश शर्मा, महेश बोहरा, नरेंद्र नम्बरदार नोताना,हेमंत सिहमा, रामनिवास, सुनील राव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कई लोगों की जेबें तराशी : कनीना में महेंद्रगढ सड़क मार्ग स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित आरती राव के अभिंनदन समारोह में पहंुचे पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा एक ओर स्वागत-सत्कार किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर जेब तराश लोगों की जेब तराश रहे थे। सीसीटीवी कैमरों के बीच इस समारोह में सामाजिक कार्याकर्ता, पत्रकार, पार्टी पदाधिकारियों सहित दर्जनभर व्यक्ति जेब तराशी का शिकार हुए।

Advertisement

मंडी अटेली (निस) : विधायक आरती सिंह राव के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अटेली कस्बे में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व रामपुरा हाउस के समर्थकों ने शनिवार को स्वागत अभिनंदन किया। पूर्व विधायक सीताराम यादव समेत अनेक गणमान्य काफिले के साथ व अटेली अनाज मंडी में मौजूद रहे। आरती राव के जाने के बाद नारनौल से हैट्रिक बनाने वाले विधायक ओमप्रकाश यादव ने भी अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। राता स्टैंड पर जगमोहन डालमिया व नवीन भोमा के नेतृत्व में बाजे-गाजे के साथ स्वागत अभिनंदन किया। मंच संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष मित्तल ने किया। इससे पहले आरती राव ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोग फोन करके पूछने लग गए थे कि वे यहां पर आई नहीं। तब मैंने उनको बोला कि दिल्ली में मिठाई का इंतजाम करने गई हूं तथा मिठाई लेकर आऊंगी। लोगों की मेहनत की वजह से ही आज वे कैबिनेट मंत्री बनी हैं।

Advertisement
Advertisement