पानीपत शुगर मिल के पेराई सत्र को लेकर सारी तैयारियां पूरी : एमडी
पानीपत, 20 नवंबर (हप्र)
पानीपत शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करने को लेकर एमडी मनदीप कुमार ने बुधवार को सभी अधिकारियों की टीम के साथ मिल की सारी मशीनरी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
एमडी ने कहा कि पानीपत शुगर मिल द्वारा इस पेराई सत्र में 65 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई और 10 प्रतिशत चीनी की रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा शुगर मिल में लगी 28 मेगवाट क्षमता की टरबाईन द्वारा बनाई गई बिजली में से 32 करोड़ रूुये की बिजली एचवीपीएन को बेचने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र के शुभारंभ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और पेराई सत्र के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाभर के सैकड़ों गन्ना किसानों को निमंत्रण दिया जाएगा। एमडी मनदीप कुमार व चीफ इंजीनियर राजकुमार ने बताया कि पेराई सत्र के शुभारंभ से पहले ही बॉयलर, टरबाईन, शुगर मिल की सारी मशीनरी को चालू करके ट्रायल लिया जा चुका है। एमडी ने बताया कि पेराई सत्र के शुभारंभ को लेकर जल्द ही किसानों को गन्ने की पर्चियां भेजना शुरू करेंगे।
उन्होंने बताया कि पानीपत शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 25 या 26 नवंबर को प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा द्वारा किया जाएगा और बृहस्पतिवार तक तारीख तय हो जाएगी।
इस अवसर पर चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ कैमिस्ट बीएस हुड्डा, कैन मैनेजर करतार सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, इंजीनियर काशीनाथ शाहू, डिप्टी चीफ कैमिस्ट अमरीश व पीए विजय राठी आदि मौजूद रहे।