For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी

10:51 AM Dec 09, 2024 IST
haryana news   प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी
पानीपत शहर में जिला सचिवालय के सामने जीटी रोड किनारे लगाये गये होर्डिंग व पुल के उपर लगे भाजपा के झंडे। -हप्र
Advertisement

बिजेंद्र कुमार
पानीपत, 8 दिसंबर
औद्योगिक नगरी के सेक्टर 13-17 में सोमवार को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। पार्किंग से लेकर सभा स्थल तक सीसीटीवी कैमरें लगाए गए है। पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारियों की ड्यूटी संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री का पानीपत में आगमन गौरव की बात है। ऐतिहासिक धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत करके देश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात देंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम होगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों की महिलाएं शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से आने वाली महिलाओं के वाहनों के लिए पार्किंग, शौचालय व पानी की विशेष व्यवस्था की गई है।वहीं पानीपत शहर को होर्डिंगों से पाट दिया गया है। सारे शहर में पीएम मोदी व मुख्यमंत्री के होर्डिंग ही होर्डिंग नजर आ रहे है।

Advertisement

यूपी बॉर्डर पर हर वाहन की हो रही जांच

प्रधानमंत्र के कार्यक्रम को लेकर पानीपत पुलिस द्वारा हरियाणा-यूपी बॉर्डर स्थित यमुना पुल पर नाकाबंदी की गई है। सनौली खुर्द थाना पुलिस द्वारा यमुना पुल के पास बने पुलिस नाका पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस नाका इंचार्ज एएसआई शमशेर अपनी टीम के साथ नाका से गुजरने वाले सभी वाहनों को रूकवा कर गहनता से जांच कर रहे है। वहीं सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार भी निरंतर बॉर्डर स्थित पुलिस नाका पर निगरानी बनाये हुए है। थाना प्रभारी अरविंद ने रविवार को कई बार यमुना पुल का दौरा करके नाका इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। इसके अलावा यमुना नदी के आसपास के गांव को आने वाले रास्तों पर भी सनौली थाना पुलिस निरंतर निगरानी बनाये हुए है ।

एडीजीपी आलोक, ममता ने किया मुआयना

पीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल व एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने रविवार को अधिकारियों के साथ सेक्टर 13-17 में कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आईजी करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह, एसपी पानीपत लोकेंद्र सिंह, डीआईजी पंकज नैन, एसपी सीआईडी अजीत सिंह शेखावत व अन्य अधिकारी साथ रहे। वहीं एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल व एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने इस दौरान हैलीपेड, रूट, पार्किंग व पंडाल के प्रत्येक सेक्टर की ड्यूटी को लेकर बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए। एसपी पानीपत लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। कार्यक्रम में 13 एसपी, 40 डीएसपी समेत करीब 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहें हैं। वहीं जिला में 58 नाके लगाए गए हैं।

Advertisement

एमपी उद्यान विव के मेन कैंपस का शिलान्यास करेंगे मोदी

करनाल (हप्र) : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के मेन कैंपस का पानीपत से वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को लेकर महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के प्रांगण में निर्माणस्थल के पास सुबह 11 बजे किसान संगोष्ठी का आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के मेन कैंपस का निर्माण कार्य 2 पैकेज में एक साथ होगा। मेन कैंपस का निर्माण 65 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि निर्माण कार्य लगभग 2 साल में बनकर पूरा हो जाएगा। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय हरियाणा की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी हैं। कुलपति डॉ. सुरेश ने बताया कि पहले पैकेज में मुख्य प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, पुस्तकालय व अन्य निर्माण किया जाएगा। दूसरे पैकेज में कुलपति निवास, कर्मचारी निवास,अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, लड़के ओर लड़कियों के लिए छात्रावास, किसान प्रशिक्षण छात्रावास महिला व पुरुषों के लिए, बहुउद्देशीय हॉल, व्यायामशाला, एम्फीथिएटर, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, चिकित्सा देखभाल केंद्र, सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम, सड़के, बैंक ओर एटीएम, डाकघर आदि का निर्माण किया। दोनों ही पैकेज के अर्तगत होने वाले निर्माण कार्यों पर करीब 421 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पानीपत शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद

पीएम मोदी के पानीपत आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। सेक्टर-13-17 ग्रांउड में बने आयोजन स्थल और इसके चारों तरफ के क्षेत्र को पुलिस व एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। कार्यक्रम स्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है और लोगों को आवागमन के लिए दूसरे रूट तय दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेशभर से 10 एसपी, 33 डीएसपी व 2 हजार पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर करीब 32 हजार लोगों के बैठने के लिये कुर्सियां लगाई गई है। वीआईपी के लिये एक हजार वाहनों की पार्किंग बनाई गई है जबकि बाहर से आने वाली महिलाओं के वाहनों के लिये अलग-अलग पार्किंग बनाई है।

Advertisement
Advertisement