परिवहन समिति की बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, छात्र घायल
जींद, 11 दिसंबर (हप्र)
शहर के हांसी रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की विद्यार्थियों से भरी बस को पीछे से परिवहन समिति की बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र को गंभीर चोट आई, जबकि अन्य छात्रों को मामूली चोटें आईं। स्कूल निदेशक रमेश चंद्रा ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी स्कूल की बस में बच्चों को लेकर चालक अनूप सिंह आ रहा था। जब वह हांसी रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के पास गली से मुख्य सड़क पर मुड़ने लगा, तभी बरवाला से आ रही परिवहन समिति की बस ने उसकी बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में स्कूल बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक छात्र को गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया, जबकि अन्य छात्र मामूली रूप से घायल हुए।
चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन स्कूल ने बस का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने लापरवाही से बस चलाने का केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।