सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित करेंगे : विजय जैन
पानीपत, 26 सितंबर (वाप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सर्वजाति उम्मीदवार विजय जैन ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों-सेक्टर 13, सेक्टर 17, हूडा जिओ पार्क, अजीजुल्लापुर, विकास नगर, संत नगर, और काबड़ी रोड सहित कई इलाकों में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में विजय जैन ने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलके में जो सुनहरी बदलाव की लहर चल रही है, वह अब रुकने वाली नहीं है। विजय जैन ने वादा किया कि जनता के विश्वास के साथ वे हलके की तकदीर बदल देंगे और हर नागरिक को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे। जैन ने स्पष्ट किया कि विधानसभा पहुंचते ही उनकी पहली प्राथमिकता अवैध कॉलोनियों को वैध करना और बंद रजिस्ट्रियों को खुलवाना होगा।
महिलाओं का समर्थन : घर-घर चुनाव प्रचार
विजय जैन के परिवार की महिलाएँ भी घर-घर जाकर विजय जैन के लिए समर्थन जुटा रही हैं और मतदाताओं से विजय जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। महिला टीम ने आश्वासन दिया कि सत्ता में आते ही महिलाओं को उनके हक दिलवाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रधान गोपाल शरण गर्ग ने स्पष्ट किया कि अग्रवाल सम्मेलन एक गैर-राजनीतिक संस्था है और विजय जैन का समर्थन करते हुए सभी अग्रवाल भाइयों से आग्रह किया कि वे पानीपत ग्रामीण से विजय जैन को जीत दिलाने के लिए भरपूर समर्थन करें।