मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सभी स्वस्थ लोगों को करना चाहिए रक्तदान’

07:33 AM Nov 21, 2024 IST
पानीपत कोर्ट बिल्डिंग स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा, सीजेएम मीनू व अन्य। -हप्र

पानीपत, 20 नवंबर (हप्र)
हैल्पेज ऑर्फन्स व रोटरी पानीपत साउथ ने संयुक्त रूप से बुधवार को कोर्ट बिल्डिंग स्थित जिला बार एसोसिएशन के सभागार में भारतीय सेना के लिए 16वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें डिप्टी डीए कुलदीप ढुल व वकीलों सहित 160 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव मीनू ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान अमित कादियान, वरिष्ठ भाजपा नेता मेघराज गुप्ता व संजय अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं, सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा ने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए।
हैल्पेज ऑर्फन्स के संस्थापक मनन सिंगल व रोटरी पानीपत साउथ के प्रधान अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन भारतीय सेना के कर्मियों व उनके परिवारों के लिए किया गया है। इस शिविर में दिल्ली कैंट से सेना ब्लड बैंक व पानीपत से रेडक्रॉस ब्लड बैंक की टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर हैल्पेज ऑर्फन्स से मनन सिंगल, गगन दीप सिंह, अर्जुन काठपाल, वैभव देशवाल एडवोकेट, डॉ. दीप्ति जैन, गवीश त्रेहन, जतिन वर्मा, नीतू जैन, आशीष गर्ग, वेदिका गुलाटी, सनव गांधी, मनदीप कौर, दिव्या पोपली व रोटरी पानीपत साउथ से अश्वनी शर्मा, पंकज, अजय मलिक, नवनीत गोयल, गगन कटारिया, अजय बत्रा, संजीव भाटिया, आशीष मेहता व प्रितपाल सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement