मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अफगानी छात्रों के लिए होंगे सभी इंतजाम : दुष्यंत

02:13 PM Aug 19, 2021 IST

रोहतक, 18 अगस्त (निस)

Advertisement

अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों के बीच हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों की परेशानियों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानी स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं आने दी जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इनके लिए रहने-खाने का इंतजाम तुरंत करवाया जाएगा। बुधवार को रोहतक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में अफगानी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिला और उनकी समस्याओं से अवगत करवाया।

भारत में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों की मदद के लिए इनसो ने पीएम के नाम प्रदेशभर में विश्वविद्यालयों के प्रशासन को ज्ञापन सौंपे हैं। देशवाल ने बताया कि अफगानी छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों में रहने-खाने की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की।

Advertisement

वीजा संबंधी परेशानियों में दी जाएगी मदद

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान संकट के चलते यहां पढ़ने वाले अफगानी छात्रों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत अपने सभी मेहमानों के साथ खड़ा है। दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए तुरंत रहने-खाने आदि का प्रबंध करेगी। इनके वीजा संबंधित जो परेशानियां सामने आ रही हैं, उसके लिए केंद्र के निर्देश पर हर संभव सहयोग किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
अफगानीइंतजामछात्रोंदुष्यंतहोंगे