मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप के सभी 21 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

08:03 AM Dec 23, 2023 IST
कैथल आरकेएसडी कालेज के चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले आरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप के सभी 21 उम्मीदवार। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 दिसंबर (हप्र)
आरकेएसडी कालेज के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन शुक्रवार को आरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप के सभी 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए गए। इस ग्रुप को चुनाव के लिए सबसे मजबूत और सशक्त ग्रुप माना रहा है। समाज में रुतबा रखने वाली शख्सियतों को मैदान में उतारा गया है। ग्रुप की ओर से नामांकन भरने के साथ ही चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन कर दिया गया। अंबाला रोड स्थित दीप पैलेस में सभी उम्मीदवारों ने नामांकन से पहले हवन-यज्ञ करके कार्यालय का शुभारंभ कर दिया। कालेज के प्रिंसिपल डा.संजय गोयल को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने रविभूषण गर्ग, राम चौधरी, वेदप्रकाश मुंजाल सहित सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लिए। शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन है। विपक्षी ग्रुप की ओर से इस दिन नामांकन किए जाएंगे। अब देखना यह है कि क्या यह ग्रुप सभी 21 कालेजियम के लिए उम्मीदवार खड़े कर पाता है या नहीं। गौरतलब है कि समिति के चुनाव के लिए मतदान सात जनवरी को होगा। यह चुनाव 2971 वोटों पर होना है। इसके लिए 21 कालेजियम बनाए हुए हैं।

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कालेजियम 1 अमित चौधरी, 2 अशोक गोयल, 3 अश्विनी गोयल, 4 बृजमोहन, 5 गौतम बंसल, 6 जयभगवान मित्तल, 7 कृष्ण थरेजा, 8 मनोज बंसल, 9 महेंद्र थरेजा,10 नीरज गोयल,11 प्रवीण चौधरी,12 राधाकृष्ण,13 राम चौधरी,14 रवि भूषण गर्ग,15 सचिन मित्तल,16 सतपाल जैन,17 शिव मित्तल,18 सुभाष चंद सिंगला, 19 सुरेश गोयल, 20 वेदप्रकाश मुंजाल एवं कालेजियम 21 विनोद मित्तल।

Advertisement

Advertisement
Advertisement