दातासिंह वाला बार्डर पर अलर्ट
नरवाना, 5 दिसंबर (निस)
किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच करने की जो बात कही गई है, उसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और पुलिस प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।यह बात डीएसपी अमित भाटिया ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि उपायुक्त जींद के निर्देश पर दातासिंह वाला, खनौरी बार्डर पर धारा 163 लागू कर दी गई है। इसके तहत 5 या उससे अधिक व्यक्ति संगठित नहीं हो सकते। जिला पुलिस द्वारा हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है। आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाजरी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की जा रही है और कोशिश है कि बातचीत के माध्यम से ही हर बात का हल निकाला जाए।
उन्होंने यात्रियों एवं आमजन से अनुरोध किया कि यदि जरूरी न हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें। कल दातासिंह वाला बॉर्डर का उपायुक्त जींद इमरान रजा ने दौरा किया था और हालातों का जायजा लिया था।