अक्षरधाम मंदिर एक शाश्वत भेंट जो शांति लाएगी : तुलसी गबार्ड
05:37 AM Dec 19, 2024 IST
Advertisement
वाशिंगटन (एजेंसी)
Advertisement
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा खुफिया प्रमुख के पद के लिए चुनी गयीं तुलसी गबार्ड ने न्यू जर्सी में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और इसे ‘एक ऐसी शाश्वत भेंट बताया जो सभी के लिए शांति और खुशी लाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘प्यार, दया और एकता की भावना से एक साथ आए इतने सारे हाथों के काम के फलस्वरूप तैयार उत्पाद का वर्णन करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं।’
Advertisement
गौर हो कि शानदार जीत के बाद ट्रंप ने एफबीआई और सीआईए समेत 18 अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के कामकाज की निगरानी के लिए गबार्ड (43) को ‘नेशनल इंटेलिजेंस’ की निदेशक नामित किया है।
Advertisement