चेन्नई में जन्मी कैटलिन बनीं इस साल की ‘मिस इंडिया यूएसए’
05:00 AM Dec 19, 2024 IST
Advertisement
वाशिंगटन, 18 दिसंबर (एजेंसी)
Advertisement
चेन्नई में जन्मीं भारतीय अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील ने न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया यूएसए’ 2024 जीती है। कैटलिन (19) डेविस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। कैटलिन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह पिछले 14 वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं। वह वेब डिज़ाइनर बनने के अलावा मॉडलिंग तथा एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं। आईएफसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और वाशिंगटन की अर्शिता कठपालिया को ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ का खिताब दिया गया। ‘मिस इंडिया यूएसए’ 2023 रिजुल मैनी काे दिया गया।
Advertisement
Advertisement