अखिलेश ने कन्नौज से भरा नामांकन
कन्नौज, 25 अप्रैल (एजेंसी)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कन्नौज लोकसभा सीट के लिये अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव एवं अन्य नेता भी मौजूद थे। सपा ने इससे पहले मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। अखिलेश ने नामांकन करने के बाद आरोप लगाया, ‘भाजपा की जो नकारात्मक राजनीति है, वह खत्म होगी। भाईचारे का एक दौर शुरू होगा जो कन्नौज में विकास और खुशहाली लाएगा।’ नामांकन से पहले अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन की 24 साल पुरानी एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और लिखा, ‘फिर इतिहास दोहराया जाएगा। अब नया भविष्य बनाया जाएगा।’ इस पर अखिलेश के चाचा सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने लिखा, ‘विजय भव: सर्वदा।’
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही है, इसलिए वह धार्मिक भावनाओं को भड़का रही है। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि यह कोई छुपी बात नहीं है कि पहले चरण के मतदान के बाद इस तरह के हमले, खासकर मुसलमानों के खिलाफ हमले किए गए हैं। श्रीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब्दुल्ला पत्रकारों से बात कर रहे थे।
आप का गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव-प्रचार अभियान के तहत एक गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ की शुरूआत की। पार्टी का यह गीत ईडी वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रित है। आप विधायक दिलीप पांडे द्वारा लिखित और गाये गये इस गीत की शुरूआत यहां आप मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं ने की। पांडे ने कहा, ‘यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो वे संविधान बदल देंगे... हमें उम्मीद है कि यह गीत लोगों को पसंद आएगा।’
पीएम जानते हैं चुनाव उनके हाथ से निकला : राहुल