मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अकाली दल ने जम्मू में चंदूमाजरा के भाजपा प्रचार पर उठाये सवाल

10:58 AM Sep 29, 2024 IST

लुधियाना, 28 सितंबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल ने आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए सुधार लहर के नेताओं की निंदा करते हुए कहा कि प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने जम्मू में भाजपा के लिए प्रचार करके साबित कर दिया है कि सुधार लहर नागपुर से आदेशों का पालन कर रही है। यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि प्रो. चंदूमाजरा ने न केवल भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगें, बल्कि मतदाताओं से वादा किया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो वह भाजपा नेता को मंत्री बनाने का मामला उठायेंगे। इससे साबित होता है कि भाजपा ने महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर क्षेत्रीय पार्टियों को तोड़कर बनाए गए गुटों की तर्ज पर ही सुधार लहर बनाई है। सरदार ग्रेवाल ने कहा कि सुधार लहर के छह से अधिक प्रमुख नेता अब सीधे आरएसएस और भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। वरिष्ठ अकाली नेता ग्रेवाल ने कहा कि मार्च 2023 के बाद से डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है, जब नगर निगम लुधियाना के जनरल हाउस का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार स्थानीय निकायों को चलाने के लिए लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार देने के लिए चुनाव कराने में नाकाम रही है।
पंचायत चुनावों के बारे में बात करते हएु सरदार ग्रेवाल ने कहा कि यह चुनाव धान की कटाई के दौरान हो रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कम से कम लोग मतदान करें। उन्होने कहा कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे से बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मतदाता पंचायती चुनावों में भाग ले सकें।

Advertisement

Advertisement