For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अकाली दल ने अपना किला बचाया, हरसिमरत कौर जीतीं

11:14 AM Jun 05, 2024 IST
अकाली दल ने अपना किला बचाया  हरसिमरत कौर जीतीं
Advertisement

विकास कौशल/निस
बठिंडा, 4 जून
पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड चौथी बार 50,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, हरसिमरत बादल को 3,75,019 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां को 3,25,019 वोट मिले।
कांग्रेस उम्मीदवार जीतमोहिंदर सिंह सिद्धू 2,00,859 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, भाजपा तीसरे स्थान पर रही। शिअद अमृतसर के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरे लखा सिधाना को 84,222 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे। हरसिमरत कौर की जीत से लंबी विधानसभा में उनका फिर से कब्जा हो गया है। खुड्डियां के विधान सभा क्षेत्र लंबी से हरसिमरत कौर बादल को नौ हजार से अधिक लीड प्राप्त हुई है। खुड्डियां 2022 के विधान सभा चुनाव में पांच बार के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल को लंबी सीट से हराकर पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद वे आप सरकार में मंत्री बनाए गए। बठिंडा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला शिअद एवं आप प्रत्याशी के बीच रहा। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और भाजपा के प्रत्याशी परमपाल कौर तीसरे चौथे नंबर पर रहे।

कहां कितनी बढ़त मिली

भुच्चो मंडी विधानसभा क्षेत्र से हरसिमरत बादल को 14,739 वोटों की बढ़त मिली। तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र में हरसिमरत को 3283 वोटों की बढ़त मिली। बठिंडा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हरसिमरत को 10,875 वोटों की बढ़त मिली। बुढलाडा विधानसभा क्षेत्र में हरसिमरत को 7194 वोटों की बढ़त मिली। मानसा विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां को 6946 वोटों की बढ़त मिली, उन्हें 48008 वोट मिले और हरसिमरत को 41062 वोट मिले। मौड़ विधानसभा क्षेत्र में आप को 252 वोटों की बढ़त मिली, आप को 35,211 वोट मिले, जबकि शिअद की हरसिमरत को 34,959 वोट मिले। सरदूलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आप को 5136 वोटों की बढ़त मिली है, आप को 44,474 वोट मिले और शिअद को 39,338 वोट मिले। 2019 की लोकसभा सीटों में, हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को 21,772 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव जीतने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडी साबो स्थित तख्त दमदमा साहिब में मत्था टेका।

Advertisement

हार का लिया बदला

हरसिमरत कौर ने आप प्रत्याशी खुड्डियां को हराकर अपने ससुर की विधानसभा में हुई हार का बदला भी ले लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×