For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

थप्पड़ की रंजिश में की थी बैंयापुर के अजय की हत्या!

09:06 AM May 23, 2024 IST
थप्पड़ की रंजिश में की थी बैंयापुर के अजय की हत्या
Advertisement

सोनीपत, 22 मई (हप्र)
पार्टी के बहाने घर से बुलाकर बैंयापुर के किशोर अजय की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अजय की हत्या 20 दिन पहले शराब पीते वक्त हुए झगड़े में थप्पड़ मारने की रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस ने मामले में बैंयापुर के रहने वाले लक्की, वीरेंद्र और शहर के गोविंद नगर में रहने वाले दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि अजय ने उनके साथी सागर और आकाश को थप्पड़ मारे थे, जिसके चलते उसे पार्टी के बहाने से बुलाकर कर हत्या की गई। फिलहाल मुख्य आरोपी सागर और आकाश व एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बैंयापुर खुर्द में रहने वाले इकलौते बेटे अजय गत‍् बृहस्पतिवार को दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। बाद में रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवकों के शरीर पर मारपीट करने के निशान थे। बाद में उपचार के दौरान युवक ने खानपुर मेडिकल में दम तोड़ दिया। युवक ने मरने से पहले से 3 युवकों के नाम बताये थे। बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस ने पिता के बयान पर तीन युवकों को नामजद कर लिया था। अब एएसआई राकेश के नेतृत्व में कार्रवाई कर टीम ने वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसआई राकेश ने बताया कि आरोपियों ने कबूला है कि 20 दिन पहले शराब पीते वक्त सागर और आकाश को थप्पड़ मारे थे। सुलह के बाद अजय को पार्टी के बहाने बुलाया था।
इसके बाद पहले कैलाश कॉलोनी में उसे लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीटा गया। इसके बाद राजीव कालोनी में स्थित एक मैदान में ले जाकर पीटा गया। उसके बाद वह घर पहुंचा था। बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×