मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एआईयूटीयूसी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 23-24 को, विरोध जलूस से होगी शुरुआत

08:48 AM Nov 19, 2024 IST
सोनीपत में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श करते एआईयूटीयूसी के सदस्य।-हप्र

सोनीपत, 18 नवंबर (हप्र)
एआईयूटीयूसी के राज्य सचिव कॉमरेड हरिप्रकाश ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी भयंकर रूप ले चुकी है। नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकारी विभागों में खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने की बजाय कच्चे कर्मचारी भर्ती किए जा रहे हैं। सरकार श्रम कानूनों को एक के बाद एक खत्म करती जा रही है। 29 श्रम कानूनों को समाप्त करके मालिक परस्त चार लेबर कोड बनाना इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन हालातों पर चर्चा व समाधान के लिए 23-24 नवंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन, एआईयूटीयूसी का चौथा राज्य सम्मेलन कुम्हार धर्मशाला सोनीपत में किया जाएगा। 23 नवंबर को 12:00 बजे रेलवे स्टेशन से जुलूस शुरू करके गीता भवन चौक होते हुए कुम्हार धर्मशाला तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में जो पुरानी पेंशन से जीवन को सहारा मिलता था, अब उसकी जगह पहले एनपीएस फिर यूपीएस लाकर कर्मचारी वर्ग के साथ बड़ा धोखा किया गया है। देश और विदेश के पूंजीपतियों के हित में सरकारी विभागों को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। कॉमरेड हरिप्रकाश ने कहा कि स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देना तो दूर, सरकार उन्हें अपना श्रमिक तक मानने को तैयार नहीं है। निर्माण श्रमिकों के हित लाभ भ्रष्टाचार के चलते उन्हें नहीं मिल रहे हैं। मनरेगा के अंदर अब काम मिलना दूर की कौड़ी होती जा रही है। आए दिन उद्योगों में काम करने वाले मजदूर और सफाई कर्मचारियों की सरकार व उद्योगपतियों की लापरवाही की वजह से मौत हो रही हैं। इन सब बिंदुओं पर सम्मेलन में विचार किया जाएगा और आगे बड़े आंदोलन के रूपरेखा
बनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement