एआईयूटीयूसी का जिला सम्मेलन 27 को ढांड में
कैथल (हप्र)
केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी की जिला स्तरीय मीटिंग ढांड कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एसयूसीआई ( कम्युनिस्ट) के जिला कमेटी सदस्य कामरेड नरेश कुमार ने की। बैठक में 27 अक्तूबर को ढांड कार्यालय में होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन में नई जिला कमेटी का गठन किया जाएगा। मीटिंग का संचालन जिला सचिव विनोद शाक्य ने किया। जिला सचिव ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी लगातार महंगाई-बेरोजगारी, तालाबंदी, छंटनी व मजदूर विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करती रहती है, चाहे वो फैक्टरी-कारखाना मजदूरों की समस्या हो या स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग हो। उन्होंने कहा कि सरकार मालिकों के हितों को साधने के लिए मजदूरों के खिलाफ जैसे पहले अर्जित अधिकारों को खत्म कर चार लेबर कोड थोपना चाहती है जो मंजूर नहीं। इन्हीं समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने के लिए यूनियन को मजबूत करने का फैसला लिया जाएगा। मीटिंग को दर्शन सिंह, कृष्ण चंद, शीशपाल, सुभाषचंद्र आदि ने सम्बोधित किया।