मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Aircraft bomb threat: जर्मनी से मुंबई आए विस्तारा के विमान में बम की धमकी, आपात स्थिति में उतारा गया

12:10 PM Oct 17, 2024 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

Aircraft bomb threat: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को आपात स्थिति में यहां उतारा गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि बताया कि बोइंग 787 विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है। विमान आज सुबह सात बजकर 25 मिनट पर सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, विमान में 134 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। एक सूत्र ने बताया, ‘‘फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.20 बजे रवाना हुई विस्तारा फ्रैंकफर्ट उड़ान बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7.45 बजे यहां आपात स्थिति में उतरी।''

विस्तारा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि फ्रैंकफर्ट से मुंबई की ओर से आ रहे विमान में सुरक्षा अलर्ट मिला था जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया।

विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए 16 अक्टूबर को उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 028 के बारे में सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी दी गई थी।''

प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।

विस्तारा ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को इससे उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए विमान को अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है। हम सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।''

Advertisement
Tags :
boeing 787 planebomb in planebomb in vistara planebomb threatHindi Newsplane bomb threatबम की धमकीबोइंग 787 विमानविमान बम धमकीविमान में बमविस्तारा विमान में बमहिंदी समाचार