मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में प्रदूषण रोकथाम के लिए लगेंगे एयर प्यूरीफिकेशन टावर

08:15 AM Oct 16, 2024 IST

पानीपत, 15 अक्तूबर (वाप्र)
औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण रोकथाम के लिए अब एयर प्यूरीफिकेशन टावर लगाने की तैयारी है। शहर की तीन दिशाओं में इन टावरों का स्थापित किया जाएगा। चार स्टेज पर ये टावर हवा को साफ करेंगे। एक टावर एक किलोमीटर दायरे में व्याप्त प्रदूषण कारकों को सोख लेगा। चार स्टेज पर टावर काम करेगा। पहली स्टेज में टावर तीन से दस माइक्रोन साइज के पार्टिकुलर को टेप करेंगे। दूसरी स्टेज पर एक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर वोलाटाइल आर्गेनेक कंपाउस (बीओसी) स्माक,गैस, गंद को ट्रीट करेगा। तीसरी स्टेज में इलेक्ट्रोस्टेटिक्स परेसीपीटेटर को कम करेगा। चौथी स्टेज में एयर प्यूरीफायर बैक्टिरया, वायरस पर अटैक करेगा। इस टावर में अल्ट्रावाइलेंट किरणें होती है। करीब तीन करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा चुका है। पानीपत को दोनों इंडस्ट्रियल एरिया ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया और सेक्टर 29 के आसपास तथा सेक्टर18 के आसपास इन टावर का स्थापित करने की तैयारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरु कर दी है।

Advertisement

Advertisement