एंटी स्मॉग गन से कम होगा वायु प्रदूषण, निगम कमिश्नर ने किया रवाना
यमुनानगर, 21 नवंबर (हप्र)
शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए नगर निगम ने एंटी स्मॉग गन से पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव शुरू किया है। निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय से इसकी लॉन्चिंग की। इसके बाद एंटी स्मॉग गन को शहर की सड़कों पर रवाना किया गया। क्लाउड टेक कंपनी के सहयोग से नगर निगम ने पहले दिन शहर के मुख्य मार्गों पर एंटी स्मॉग गन से पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव किया।
नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया कि एंटी स्मॉग गन की मदद शहर के काफी हद तक वायु प्रदूषण को कम किया जाएगा, ताकि लोगों को सांस लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। एंटी स्मॉग गन एक ऐसी तकनीक है, जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती है। यह गन वायु में मौजूद प्रदूषक तत्वों को हटाने के लिए उपयोग की जाती है। एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन के नाम से भी जाना जाता है।
एंटी स्मॉग गन इस तरह का उपकरण है जो नेबुलाइज्ड पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव करता है, जिससे धूल और वायु में मौजूद प्रदूषण के छोटे-छोटे कण अवशोषित होने लगते हैं। लोडिंग वाहन में पीछे की तरफ लगी एंटी स्मॉग गन एक पानी के टैंक से जुड़ी रहती है। एंटी स्मॉग गन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पानी को एक हाई-प्रेशर प्रोपेलर के जरिये 50 से 100 माइक्रोन की छोटी बूंदों वाले एक तेज बौछार में बदल देती है। यह धूल और प्रदूषण के दूसरे कणों को पानी के साथ बांधकर जमीन पर ले आती है, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है। इस मौके पर सीएसआई सुनील दत्त, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई सुशील कुमार, एसआई सुमित व क्लाउड टेक कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एंटी स्मॉग गन से बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय रोड, अंबाला रोड, छछरौली रोड, रेलवे रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों पर पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव किया गया। एंटी स्मॉग गन ट्रक 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से शहर की सड़कों पर दौड़ेगा। इस दौरान सड़कों के बीच व दोनों तरफ पानी की बौछार की जाएगी। पानी की बौछार करीब 150 फुट की ऊंचाई तक पहुंच सकती है और इसे एक मिनट में करीब 30 लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया जा सकता है।