Air India की सिंगापुर उड़ान में तकनीकी खराबी, विमान सुरक्षित लौटा
चेन्नई, 10 जनवरी (भाषा)
Air India flight: सिंगापुर (Singapore) जाने वाली एअर इंडिया (Air India) की उड़ान में शुक्रवार को तकनीकी खराबी (Technical Glitch) आ गई, जिसके बाद पायलट ने विमान को चेन्नई हवाई अड्डे (Chennai Airport) पर सुरक्षित उतार लिया। विमान में लगभग 170 यात्री (Passengers) सवार थे।
एअर इंडिया के अधिकारी ने जानकारी दी कि चेन्नई से सिंगापुर जाने वाली उड़ान संख्या एआई 346 (Flight AI 346) को संदिग्ध तकनीकी समस्या (Suspected Technical Issue) के कारण वापस लौटना पड़ा।
यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा
अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर विमान को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। सभी यात्री (Passengers) और चालक दल (Crew Members) सुरक्षित हैं।
वैकल्पिक व्यवस्था की गई
एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को सिंगापुर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था (Alternate Arrangement) की गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों (Airport Authorities) ने भी पायलट की सतर्कता की सराहना की।