PM Modi Podcast Video: पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, बोले- मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं
नई दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा)
PM Modi Podcast Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनता से जुड़ने के लिए अपना पहला पॉडकास्ट (Podcast) रिकॉर्ड किया है, जिसे शुक्रवार को जारी किया जाएगा। इस पॉडकास्ट की मेजबानी जेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने की है।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (X) पर कामथ द्वारा साझा किए गए पॉडकास्ट ट्रेलर (Podcast Trailer) में प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Gujarat) के रूप में अपने भाषण को याद करते हुए कहा कि गलतियां (Mistakes) सभी से होती हैं, और उन्होंने स्वीकार किया, "मैं भी एक इंसान हूं, भगवान (God) नहीं।"
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
राजनीति में मिशन की वकालत
प्रधानमंत्री ने पॉडकास्ट में अच्छे लोगों के राजनीति (Politics) में आने की वकालत की। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति में आने का उद्देश्य एक मिशन (Mission) होना चाहिए, न कि किसी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा (Ambition) को पूरा करना।
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
कामथ द्वारा साझा किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आया होगा, जितना हमें इसे बनाने में मजा आया।"