For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एअर इंडिया की इस्राइल की उड़ानें 8 तक स्थगित

08:15 AM Aug 03, 2024 IST
एअर इंडिया की इस्राइल की उड़ानें 8 तक स्थगित
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच एअर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें आठ अगस्त तक स्थगित करने की घोषणा की। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन राष्ट्रीय राजधानी से इस्राइली शहर के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हमने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।’ एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को सहायता प्रदान कर रही है। इस वर्ष की शुरुआत में भी, पश्चिम एशिया में तनाव के कारण एअर इंडिया ने अलग-अलग समय पर उड़ानें स्थगित कर दी थीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×