For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजा पर हवाई-जमीनी हमले तेज, संचार ठप

08:06 AM Oct 29, 2023 IST
गाजा पर हवाई जमीनी हमले तेज  संचार ठप
Advertisement

यरूशलम (एजेंसी)

Advertisement

इस्राइल ने शुक्रवार रात से गाजा पर हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। इस्राइली सेना के रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने शनिवार को कहा कि इस्राइल हवा और समुद्र से ‘बड़े पैमाने पर’ हमले करने के साथ पैदल सेना और बख्तरबंद वाहनों की मदद से गाजा में अपने जमीनी अभियान का विस्तार कर रहा है। इस्राइली सेना ने कहा कि युद्धक विमानों ने दर्जनों हमास सुरंगों और भूमिगत बंकर को निशाना बनाया। फलस्तीन के टेलीकॉम प्रदाता ‘पालटेल’ ने कहा कि बमबारी के कारण इंटरनेट, सेल्युलर और लैंडलाइन सेवाएं ‘पूर्ण रूप से बाधित’ हो गई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement