मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैमला में वायुसेना के सार्जेंट की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

08:39 AM Jul 04, 2024 IST
कनीना में बुधवार को वायुसेना के सार्जेंट बबलू जांगड़ा को अंतिम सलामी देते वायुसेना के अधिकारी भानुप्रताप मिश्रा (इनसेट) बबलू का फाइल फोटो। -निस

कनीना, 3 जुलाई (निस)
कनीना सब डिवीजन के गांव कैमला, गुढ़ा निवासी एवं भारतीय वायु सेना के सार्जेंट एलटी बबलू जांगडा (37) का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी ड्यूटी एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला में थी। सेना के वाहन से बुधवार सुबह तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित किया। सेना की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाकर अंतिम सलामी दी। उनकी चिता को 14 वर्षीय बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी।
वायु सेना के अधिकारी भानुप्रताप मिश्रा ने बताया कि बबलू जांगडा 7 विंग एयरफोर्स से भर्ती था तथा पिछले ढाई वर्ष से उनकी ड्यूटी अम्बाला एयर फोर्स स्टेशन पर थी। हाल ही में वह 29 जून को छुट्टी आया था तथा 1 जुलाई को ड्यूटी पर हाजिर हुआ था। उनकी मृत्यु के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। उनके पिता बलबीर सिंह का सालभर पूर्व निधन हो चुका है। परिवार में माता मुन्नी देवी, पत्नी लक्ष्मी देवी, दो बेटे कुणाल नौवीं व हर्षित सातवीं कक्षा सहित 4 शादीशुदा बहनें हैं। उनकी शहादत पर हलका विधायक सीताराम यादव, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार ने शोक जताया है। इस मौके पर राकेश कुमार, अतर लाल, राजू, धर्मपाल, अशोक कुमार, जितेंद्र सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement