For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एम्स संघर्ष समिति ने साइट का किया निरीक्षण, काम धीमा

08:30 AM Jan 24, 2024 IST
एम्स संघर्ष समिति ने साइट का किया निरीक्षण  काम धीमा
रेवाड़ी में मंगलवार को गांव माजरा में एम्स की साइट का निरीक्षण करते संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 23 जनवरी (हप्र)
एम्स संघर्ष समिति ने गांव माजरा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर कस्बा कुंड स्थित उप तहसील परिसर में 114वें दिन मंगलवार को जारी अनिश्चितकालीन धरने पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई। सर्वप्रथम नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान श्योताज सिंह ने की। कामरेड राजेन्द्र सिंह व विजय सिंह जैनाबाद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। लोगों को नेताजी से संबंधित पुस्तकें वितरित की गईं।
डा. एचडी यादव, कर्नल राजेंद्र सिंह, सूबेदार दिलबाग सिंह, जगदीश शर्मा पाड़ला, छाजूराम, मूलचंद आर्य, जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि समिति ने एम्स साइट का निरीक्षण किया और पाया कि चारदीवारी का कार्य बहुत ही धीरे चल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता पिछले 9 साल से एम्स निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रही है। यह संघर्ष एम्स निर्माण के लिए किया जा रहा है। सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़कर तुरंत माजरा एम्स के शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करवाए। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, यादराम, दयानंद, रामकुमार निमोठ, कैलाश यादव, ओमप्रकाश सैन, बीडी यादव, सतप्रकाश गोयल, भूप सिंह आर्य, ओमप्रकाश सैन, डा. नरेन्द्र माजरा, कृष्ण कुमार, राजकुमार, ईश्वर सेन, कंवल सिंह नांगल ओमप्रकाश, देशराज आदि उपस्थित थे। मंच संचालन कैलाश यादव मनेठी ने किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement