मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अहीर रेजिमेंट मांग नहीं, हमारा हक : चिरंजीव राव

10:23 AM Sep 17, 2024 IST
रेवाड़ी हलका के एक गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते चिरंजीव राव। -हप्र

रेवाड़ी, 16 सितंबर (हप्र)
रेवाड़ी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को आधा दर्जन गांवों में पहुंचे। उन्हें बाइक रैली के साथ सभा स्थल तक ले जाया गया। उन्होंने सभाओं में सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग उठायी। ग्रामीणों ने उन्हें रेजिमेंट को लेकर ज्ञापन सौंपा और अहीर रेजिमेंट की टोपी भेंट की। चिरंजीव राव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट मांग नहीं, बल्कि हमारा हक है।
उन्होंने कहा कि सेना में रेजिमेंट बनने को लेकर उन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाया। विधायक होते हुए उन्होंने इस मांग को विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद अहीर रेजिमेंट को सदन में पास करवाकर केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अहीरवाल को सैनिकों की खान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अग्निवीर योजना का सबसे ज्यादा नुकसान हमारे दक्षिणी हरियाणा को हुआ है। इस मौके पर जिला परिषद की पूर्व चेयरमैन मंजू बाला ने चिरंजीव राव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इनके साथ पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा परमानंद रेवाड़ी, गजे सिंह पूनिया, रामनिवास चांदावास, कप्तान सिंह विकास नगर, पंकज सिंह, सतीश शेखावत आदर्श नगर, दिनेश कुमार सोनी भी कांग्रेस में शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement