For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समालखा सड़क हादसे में कृषि विभाग कर्मी की मौत

07:27 AM Oct 25, 2024 IST
समालखा सड़क हादसे में कृषि विभाग कर्मी की मौत
Advertisement

पानीपत (हप्र) : पानीपत कृषि विभाग में कार्यरत जगपाल निवासी गांव नारायणा की बृहस्पतिवार को समालखा में करहंस मोड़ के पास सड़क हादसे मे मौत हो गई है। जगपाल बाइक पर सवार होकर गांव बिहोली जा रहे थे और करहंस मोड़ के पास तेज रफ्तार दूसरे बाइक चालक ने उसकी बाइक का टक्कर मार दी, जिससे जगपाल की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर गिरकर सिर लगने से जगपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसको समालखा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, पर चिकित्सकों ने जगपाल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जगपाल कृषि विभाग में आत्मा स्कीम के अंतगर्त बीटीएम के पद पर कार्यरत थे और उनकी डयूटी अभी गांव बिहोली में चल रही थी। वहीं, समालखा थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही पानीपत सिविल अस्पताल में मृतक जगपाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक जगपाल की पत्नी कोमल निवासी गांव नारायणा की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement