अग्रसेन यूथ विंग ने गौरव अग्रवाल को किया सम्मानित
बहादुरगढ़ (निस)
महाराजा अग्रसेन की 5178 वीं जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन यूथ विंग द्वारा रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में जयंती समारोह का आयोजन किया। इस दौरान वैश्य समाज से संबंधित कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ गौरव अग्रवाल को भी समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ गौरव अग्रवाल शहर के जाने माने उद्यमी हैं। उन्होंने एक अनूठी आयुर्वेदिक दवा विकसित की है जो उच्च रक्त शर्करा को नियंत्रित करती है और इसकी जटिलताओं को दूर करती है। उनकी दवा गैंगरीन रोगियों को अंग-विच्छेदन से बचने और अपनी गतिशीलता वापस पाने में भी मदद करती है। उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं। कार्यक्रम में आनंद अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजू अटालिया, तरुण अग्रवाल, अशोक गुप्ता, पवन जैन, नितिन गुप्ता, बजरंग गर्ग, विनोद बंसल, योगेश बंसल, दीपक बंसल, सुनील गुप्ता, शंकर बंसल, संजीव बिंदल, अमित गोयल, दीपक गुप्ता, महेश सांवरिया, नवीन बिंदल, दीपक गर्ग सीए, मुकेश गोयल, देवेंद्र गर्ग, मोहित गोयल, प्रमोद बंसल, राहुल सिंघल, सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे।