For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अग्निवीर योजना ने तोड़ा युवाओं का देश सेवा का सपना : फौजी

10:07 AM Jul 08, 2024 IST
अग्निवीर योजना ने तोड़ा युवाओं का देश सेवा का सपना   फौजी
भिवानी के गांव बलियाली में जनसंपर्क अभियान में उपस्थित पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि देश व प्रदेश के युवा व युवतियों में देश की सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया, क्योंकि वे अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हो गए तो वे चार साल बाद उनको रिटायरमेंट होने की चिंता सताने लगेगी। ऐसे में वे किस तरह से देश की सेवा कर पाएंगे। हालांकि युवा खेल के मैदानों में भर्ती की तैयारियां जरूर कर रहे हैं कि सेना के नियमों में बदलाव हो, लेकिन जब तक अग्निवीर योजना लागू रही तो उनका सेना में जाने का कोई फायदा नहीं है।
फौजी 8 जुलाई को रोहतक रोड पर होने वाले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर जारी जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव बलियाली में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उक्त सम्मेलन में हिसार के सांसद जयप्रकाश, भिवानी महेंद्रगढ के प्रत्याशी रहे राव दान सिंह शामिल होंगे और कार्यकर्ताओंं को चुनावी टिप्स देंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×