मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

71 कार्यों पर 14 करोड़ खर्च करने का एजेंडा पास

07:17 AM Jan 21, 2025 IST
जिला परिषद के सभागार में बैठक लेते िजप चेयरमैन सोनू सिहाग व जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह। -हप्र

हिसार, 20 जनवरी (हप्र)
जिला परिषद के सभागार में सोमवार को जिला पार्षदों की वर्ष 2025 की पहली सामान्य बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग ने की।
सीईओ हरबीर सिंह ने बताया कि बैठक में जनसंवाद पोर्टल से प्राप्त किए 71 कार्यों पर 14 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च करने का एजेंडा सर्वसम्मति से पास किया गया। जिला परिषद से संबंधित 10 लाख रुपए के कार्यालय खर्च का एजेंडा सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 8 करोड़ 61 लाख रुपए की धनराशि के ब्यौरे से संबंधित एजेंडा भी पास किया गया। सीईओ हरबीर ने गत बैठक में स्वीकृत किए विकास कार्यों, जिला परिषद द्वारा खर्च की धनराशि का ब्यौरा, बजट का अनुमोदन के वितरण सहित विकास कार्यो एवं विभिन्न विषयों के बारे में जिला सदस्यों को जानकारी दी। जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों द्वारा दिए विकास कार्य की फीजिबिलिटी चेक करके ही कार्य को अप्रूव किया जाए। अगर स्वीकृत कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो पार्षदों को सूचित किया जाए। चेयरमैन ने कहा कि सदन से स्वीकृत होने के बाद भी अधूरे पड़े विकास कार्यो की समीक्षा हेतु आगामी 25 व 26 फरवरी को बैठक बुलाई गई है। जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों से सभी संबंधित विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे। वार्ड नंबर-1 से पार्षद विकास सेलवाल ने खो-खो विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला टीम में हरियाणा से एकमात्र खिलाड़ी मीनू धत्तरवाल को बधाई देने का प्रस्ताव पेश किया। सभी सदस्यों ने गांव बिठमड़ा निवासी मीनू धत्तरवाल के उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया।

Advertisement

पार्षद स्वयं विकास कार्यों को चेक करें : सीईओ

सीईओ ने पार्षदों से कहा िक अगर कोई विकास कार्य करवाने में दिक्कत आ रही है तो उनसे उसी समय संपर्क करें। पार्षद स्वयं भी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते ताकि विकास कार्य समय से पूरे हो सकें। जिला परिषद की सामान्य बैठक होने का इंतजार न करें। रोडवेज बस को चलाने, मनरेगा कार्य, जल संरक्षण से संबंधित आदि कोई भी कार्य है तो उसे लिखित में अवश्य दें।

Advertisement
Advertisement