For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्यसभा सीट के लिए अग्रवाल समाज को दें प्रतिनिधित्व : बंसल

06:41 AM Feb 06, 2024 IST
राज्यसभा सीट के लिए अग्रवाल समाज को दें प्रतिनिधित्व   बंसल
विजय बंसल
Advertisement

पंचकूला, 5 फरवरी (हप्र)
आगामी फरवरी माह में होने वाले राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज ने प्रतिनिधित्व मांगा है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने मांग करते हुए कहा कि 90 विधानसभा सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में 8 विधायक अग्रवाल समाज के है,जबकि लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नही दिया गया। विजय बंसल ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी जी से लेकर लाला लाजपत राय , यमुना लाल बजाज समेत 29 प्रतिशत अग्रजनों ने आजादी की लड़ाई में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रदेश के विकास में बनारसी दास गुप्ता समेत हजारों अग्र नेताओं ने अहम भूमिका निभाई परन्तु हरियाणा की ओर से राज्यसभा और लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। देश में 20 करोड़ से ज्यादा वैश्य समाज की आबादी है। अग्रवाल समाज का सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक-विकास कार्यों में बड़ा योगदान है, क्योंकि व्यापारी-उद्योगपतियों-प्रोफेशनल्स में अग्रवाल समाज अग्रणी है। परन्तु फिर भी लोकसभा और राज्यसभा चुनावों में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा। विजय बंसल ने बताया कि कांग्रेस के शासन में वैश्य अग्रवाल समाज से भिवानी से श्री राम किशन गुप्ता कुरुक्षेत्र से ओम प्रकाश जिंदल उसके उपरांत नवीन जिंदल लोकसभा सदस्य रहे,पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता राज्यसभा सांसद रहे। इसलिए आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement