एसपी के तबादले के बाद डीएसपी और महिला एसएचओ का भी ट्रांसफर
जींद, 3 नवंबर (हप्र)
महिला पुलिस कर्मचारियों से यौन शोषण के आरोप मामले में एसपी का ट्रांसफर होने के बाद डीएसपी और थाना प्रभारी का भी तबादला कर दिया गया। पूर्व एसपी सुमित कुमार का रेलवे में एसपी के पद पर तबादला हुआ। अब जींद की डीएसपी गीतिका जाखड़ का पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मधुबन में तबादला किया गया है। वहीं जींद महिला पुलिस थाने में एसएचओ के पद पर तैनात सब-इंस्पेक्टर मुकेश देवी को थर्ड बटालियन एचएपी हिसार में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने जींद पुलिस के संबंध में सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर आरोप लगाए गए थे। इसमें तत्कालीन एसपी सुमित कुमार पर कुछ महिला पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। तत्कालीन एसपी सुमित कुमार की ओर से कहा गया था कि उन पर इस तरह के आरोप लगाने के लिए कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है, और यह उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश है, मगर हरियाणा महिला आयोग ने सोशल मीडिया और मीडिया में यह मामला आने पर खुद संज्ञान लेते हुए एसपी सुमित कुमार को आयोग के समक्ष पक्ष रखने के लिए तलब किया था। महिला आयोग ने सुमित कुमार का पक्ष सुनने के बाद सीएम को पत्र लिखकर सिफारिश की थी कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सुमित कुमार को या तो अवकाश पर भेजा जाए या उन्हें पुलिस मुख्यालय में तैनात किया जाए। महिला आयोग के इस पत्र के बाद प्रदेश सरकार ने कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया तो इसमें जींद के एसपी के पद से सुमित कुमार को बदलकर रेलवे में एसपी के पद पर तैनात करने के आदेश जारी किए गए। जींद में सुमित कुमार की जगह राजेश कुमार को एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
जींद में एसपी के पद पर सुमित कुमार की नियुक्ति के तुरंत बाद महिला थाने में एसएचओ के पद पर सब-इंस्पेक्टर मुकेश देवी की नियुक्ति हुई थी। इस दौरान सभी थानों के एसएचओ को इधर से उधर किया, लेकिन महिला थाना की एसएचओ मुकेश देवी को उनके पद से एक बार भी नहीं बदला गया। जब तक सुमित कुमार जींद में एसपी के पद पर रहे, मुकेश देवी भी महिला थाना की एसएचओ रहीं।
गीतिका जाखड़ भी रहीं विवादों में
डीएसपी के पद पर जींद में अपनी पोस्टिंग के दौरान गीतिका जाखड़ भी विवाद में रहीं। जींद बार एसोसिएशन में डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कई दिन तक वकीलों की हड़ताल रही थी। जींद में वकीलों की हड़ताल का मामला पूरे प्रदेश तक पहुंचा था। वकील यह मांग कर रहे थे कि जिला बार एसोसिएशन प्रधान राजेश मलिक और उनके साथियों के साथ बुरा व्यवहार करने और बार प्रधान को अवैध हिरासत में लेने के आदेश देने पर डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उनका जींद से तबादला किया जाए।