For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं, तो होगा जब्त

08:03 AM Nov 22, 2024 IST
वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं  तो होगा जब्त
यमुनानगर में आरटीए कर्मचारी वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 21 नवंबर (हप्र)
हरियाणा में धुंध के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे मामलों में देखने में आया है कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे हुए, जिसके चलते एक वाहन चालक को दूसरा वाहन दिखाई नहीं देता, विजिबिलिटी कम होने से हादसे से हो रहे हैं। अब आरटीए विभाग ने ऐसे सभी वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं होगा तो वाहन इंपाउंड किए जाएंगे।
आरटीए सचिव हरजीत कौर ने यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी ट्रक यूनियन, अन्य वाहनों की यूनियन से अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने अधीन आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगायें, अगर कोई भी गाड़ी रिफ्लेक्टर टेप के बिना पाई गई, चाहे वह अंडरलोड हो या ओवरलोड हो उसे जब्त किया जाएगा। आरटीए सचिव का यह भी कहना है कि इस महीने ओवरलोडिंग एवं अन्य कारणों से 182 चालान किए गए हैं, जिसमें 42 लख रुपये जुर्माना भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी सड़कों के किनारे कोई काम हो रहे हैं, वहां भी विभागों को ही हिदायत दी गई है कि रोड सेफ्टी के नियम लागू करें। इसके अलावा सड़कों के किनारे सफेद पट्टी लगाई जाए ताकि धुंध के चलते वाहन चालकों को सही लाइन का पता चल सके।
आरटीए सचिव हैरतजीत कौर ने कहा कि धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टर टेप न लगी होने की वजह से तेज गति से आ रहे वाहन नजर नहीं आते, जिस कारण दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। इन्हीं दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु आरटीए यमुनानगर द्वारा यह विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। साथ ही सड़कों पर घूम रहे गोवंश को भी रिफ्लेक्टर काऊ बेल्ट पहनाई जा रही है ताकि सड़को पर पशुओं द्वारा भी दुर्घटना की संभावना कम से कम हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement