मुठभेड़ के बाद घायल दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज
हांसी, 12 जनवरी (निस)
हांसी में बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ की घटना के बाद सदर थाना पुलिस ने स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविकांत की शिकायत पर पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले दोनों युवकों भैनी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय व पेटवाड़ निवासी राहुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुए दोनों बदमाशों को हिसार सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है।
शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोकुलधाम सेक्टर 1 के समीप सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर रविकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां अमन और राहुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लगी व दूसरी गोली सब इंस्पेक्टर रविकांत को लगी लेकिन रविकांत ने बुलेट प्रूफ जैकेट डाली हुई थी जिससे वे बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों अमन और राहुल की टांगों में गोली लगी थी जिन्हें घायल अवस्था में हांसी के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया था।
स्पेशल स्टाफ इंचार्ज रविकांत ने बताया कि दोनों युवको का इलाज चल रहा है और इलाज के बाद उनको पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। दोनों आरोपियों ने भैनी अमीरपुर के युवक साहिल की 4 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी और शुक्रवार रात को भागने की फिराक में थे।