For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बच्ची की मौत के बाद शव झाड़ियों में फेंका

07:51 AM Apr 18, 2024 IST
बच्ची की मौत के बाद शव झाड़ियों में फेंका
Advertisement

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हप्र)
बीमारी के चलते बादशाह खान नागरिक अस्पताल में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद कफन में लिपटे बच्ची के शव को मुजेसर थाना क्षेत्र में थर्मल पावर हाउस के पास झाडिय़ों में फेंक दिया गया। पुलिस को बच्ची का शव मिला। सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची। वहां देखा कि झाड़ियों के अंदर कफन में लिपटा एक बच्ची का शव है। जांच अधिकारी के अनुसार जिस कफन में बच्ची का शव लिपटा हुआ था, उसके ऊपर एक चिट लगी है। इसमें बच्ची का नाम सृष्टि और उसके पिता का नाम विशाल सिंह लिखा हुआ था। बच्ची के अस्पताल में एडमिट होने की तारीख 13 अप्रैल सुबह और इसकी मौत होने का समय 13 अप्रैल रात सवा नौ बजे लिखा हुआ है। बच्ची की मौत का कारण दिमाग में इंफेक्शन बताया गया है। बच्ची की मौत के बाद उसे सरकारी अस्पताल द्वारा दिए गए कफन में रख दिया था। कफन पर गर्वनमेंट सप्लाई ओनली यूज्ड फॉर मोर्चरी लिखा था।
पुलिस यह पता कर रही है कि इसके परिजन कौन हैं और कहां रहते हैं और उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×