मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्रद्धांजलि सभा के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, उतरे सड़क पर

10:32 AM Sep 12, 2024 IST
बल्लभगढ़ में बुधवार को मृतक के परिजनों के साथ प्रदर्शन करते सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग। -निस

बल्लभगढ़, 11 सितंबर (निस)
गौरक्षा गिरोह द्वारा 23 अगस्त को गोली मारकर 12वीं कक्षा में पढ़ रहे होनहार छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को सामाजिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए, किसानों मजदूर व कर्मचारी संगठनों से जुड़े सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने नगर निगम कन्वेंशन हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके बाद नागरिकों का गुस्सा फूटा और नागरिकों ने सड़क पर उतर कर बीके चौक से नीलम तक रोष प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एसकेएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने की। संचालक ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने किया। श्रद्धांजलि सभा व प्रदर्शन में मृतक आर्यन मिश्रा के पिता सिया नंद मिश्रा, मां, भाई व ताऊ सिया राम मिश्रा भी मौजूद थे।
आर्यन मिश्रा के पिता सिया नंद मिश्रा ने कहा कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है। पुलिस गाड़ी में बैठे चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बजाय उन्हें निर्दोष बता रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तथाकथित गौरक्षक गिरोह के सदस्य को तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारी नेक इंसान बता रहे हैं। उन्होंने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदू-हिंदू चिल्लाने वाला कोई भी संगठन व प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनके घर सांत्वना तक देने नहीं आया।

Advertisement

Advertisement