विधायक सर्राफ के भरोसे के बाद देवनगर के लोगों ने खत्म किया धरना
भिवानी, 21 नवंबर (हप्र)
देवनगर कॉलोनी को नियमित कराए जाने की मांग को लेकर जेल बाइपास चौक पर तीन दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया है। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और लोगों को 31 मार्च तक कॉलोनी को अप्रूव्ड कराए जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने की घोषणा की। उसके बाद विधायक सर्राफ को लोगों ने सम्मानित किया। वहीं विधायक ने धरने पर बैठे बुजुर्गों को माला पहनाई। इस दौरान विधायक की कॉलोनी से संबंधित घोषणा का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद सूर्या तंवर, शिव कुमार गोठवाल, शंकुतला, संजय देवसरिया के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। बृहस्पतिवार दोपहर बाद विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह जेल बाइपास चौक पर चल रहे धरने पर पहुंचे। इस दौरान विधायक सर्राफ ने लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने बताया कि देवनगर सभी नियम व शर्तें पूरी करता है। उसके बावजूद उनकी कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है। पर विधायक सर्राफ ने कहा कि वे 31 मार्च से पहले ही देवनगर को नियमित करवा देंगे।
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि 35 वीसी हमने तैयार करवाई थी। जिनमें से 14 वीसी(कॉलोनियां) को नियमित करवाए जाने के लिए उपर भेजा था, जिनमें से नौ कॉलोनियां नियमित हो गई है। पांच बाकी है, जिनको जल्द नियमित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी को मूलभूत सुविधाएं मिले। वे 35 कॉलोनियों को वैध करवाने के लिए प्रयासरत है।
विधायक ने बताया था कि 31 मार्च तक सभी कॉलोनियां वैध हो जाएंगी।
क्या कहते हैं विधायक
विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि बुधवार को इसी मामले को लेकर वे शहरी निकाय विभाग के ऊच्चाधिकारियों से मिले थे और उनसे अन अप्रूवड कॉलोनियों को वैध कराए जाने की मांग रखी थी।
उन्होंने 14 कॉलोनियों की मांग रखी। जिनमें से नौ कॉलोनियों पर नियमित होने की मोहर लग गई है। बाकी पांच कॉलोनियों का डाटा जल्द ही भेज दिया जाएगा और उसके बाद ये पांच कॉलोनियां भी नियमित हो जाएंगी। इनके अलावा शहर की 21 कॉलोनियों को नियमित कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इनको भी नियमित करवाया जाएगा।